Friday, September 30, 2011

मुख्यमंत्री ने किया पत्रकारिता विश्वविद्यालय की विद्या परिषद में सदस्यों का नामांकन

भोपाल, 30 सितम्बर 2011. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की विद्यापरिषद में सदस्यों का नामांकन विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। नये सदस्यों में देश के वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक एवं पत्रकार श्री कैलाश पंत, राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी एवं पत्रकार श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना एवं दैनिक भास्कर, भोपाल के स्थानीय संपादक श्री आनंद पाण्डे शामिल हैं। विद्यापरिषद विश्वविद्यालय का सर्वोच्च शैक्षणिक निकाय है, जो कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं अकादमिक मामलों में नीतिनिर्धारण का कार्य करता है। विद्यापरिषद में सदस्यों के नामांकन का अधिकार विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री को होता है। नामांकित सदस्यों में शामिल वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम शर्मा विश्वविद्यालय के संस्थापक महानिदेशक रहे हैं। वे देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ट्रिब्यून के वर्षों तक संपादक रहे। वे आज देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में मीडिया पाठयक्रमों के अध्ययनमंडल के सदस्य हैं। श्री कैलाश पंत देश के प्रख्यात साहित्कार, हिन्दी सेवी, चिंतक एवं पत्रकार हैं। वे वर्तमान में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के महामंत्री हैं विद्यापरिषद में शामिल श्री रमेश शर्मा प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। वे दैनिक जागरण भोपाल के पूर्व संपादक रहे हैं। साथ ही टेलीविजन समाचार चैनल सहारा समय से भी जुडे रहे हैं। वर्त्तमान में वे राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष हैं। श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना मालवा क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाज सेवी, साहित्यकार एवं पत्रकार है। वे इन्दौर से प्रकाशित बच्चों की प्रतिष्ठित पत्रिका 'देवपुत्र' का संपादन कर रहे हैं। श्री आनंद पाण्डे प्रदेश के युवा पत्रकार हैं। वे लम्बे समय से प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में पत्रकारिता कर रहे हैं। श्री पाण्डे वर्तमान में दैनिक भास्कर, भोपाल के स्थानीय संपादक हैं। पूर्व में वे नई दुनिया जबलपुर के संपादक रहे है। साथ ही लम्बे समय तक जी-टीवी, आईबीएन-7 में उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीक़े क़ुठियाला ने बताया कि विश्वविद्यालय का हमेशा यह प्रयास रहा है, कि विश्वविद्यालय के संगठनात्मक निकायों में ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा जाये जो संचार, मीडिया, साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हो। विश्वविद्यालय मीडिया शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विश्वविद्यालय महापरिषद के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ख्यातिनाम सदस्यों का नामांकन विश्वविद्यालय की विद्यापरिषद के लिए किया है। इन सदस्यों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से विश्वविद्यालय को नई पहचान मिलेगी।


(डॉ. पवित्र श्रीवास्तव)विभागाध्यक्ष, जनसंपर्क

No comments: